Concept of Digital Signal and Bit Rate
यह एक प्रकार से Numeric signal से Different होता है क्योंकि इसमें Numeric method का use होता है। सामान्यतः इसमें किसी Discrete value का use किया जाता है जिसका Value एक limit के अंदर होती है। सामान्यतः Digital Signal इसे 0 और 1 के द्वारा Represent किया जाता है।
यह Computer Technique में बहुत ही Reliable होता है इसलिए इसका use data को Transfer करने में किया जाता है। Digital Signal में Analog Signal की तुलना में अधिक and width Capacity की आवश्यकता होती है। लगभग सभी प्रकार के Personal Computer के द्वारा Digital का use किया जाता है। यह वास्तव में Signal के ups and downs से बचने में use होता है क्योंकि Analog signal में यह विशेषता का use नही होती। इस प्रकार के signal को Transfer करने हेतु wire/cable को use में लाया जाता है एवं इस signal को कुछ km के अंदर तक ही Transmit किया जा सकता है।
Advantage of Digital Signal
- Digital Data को आसानी से Compressed किया जा सकता है।
- Digital रूप में किसी भी Information को Encrypt किया जा सकता है।
- Digital Signal का use करने वाले Device अधिक सामान्य और कम खर्चीले होते हैं।
- आप Original copy को बदले बिना Sound को edit कर सकते हैं
- Network पर Data को Transmit करना आसान होता हैं।
Disadvantage of Digital Signal
- Sampling लेने से information का loss हो सकता है।
- A/D और D/A mixed-signal hardware की demand करते हैं।
- Processor की speed limit रहती है।
- quantization और round-off errors का विकास करना।
- System और processing अधिक जटिल है।
- एक समान Information के लिए Analog transmission की तुलना में Data communication के लिए एक High bandwidth की आवश्यकता होती है।
- Digital system और processing अधिक जटिल होते हैं।
What is Bit Rate
Bit Rate यह Show करता है की दिए गये Time पर कितना Data Transmit हुआ है| Bit Rate को Bit per second (bps), Kilobits per second (Kbps), और Megabits per second (Mbps) को भी Show करता है| Video की Quality और उसकी Size bit rate पर Depend करती है| अगर आप ज्यादा Bit rate के साथ Video Record करते है तो आपको बहुत अच्छी Quality देखने को मिलेगा लेकिन इससे आपके Video की Size बढ़ जाएगी |
Example आप Video Bit rate को एक कागज़ की तरह देख सकते है जिस पर कुछ लिखा हुआ है| अगर आप High Video Bit Rate से लिखते है तो उस कागज़ पर Write word Clear show होगा | लेकिन अगर आपने Low Video Bit rate के साथ लिखा है तो word थोड़े ख़राब Show होगे या फिर उसकी Quality अच्छी नही आएगी| यही Work होता है Video में जब आप कोई भी Video Record करते है |
How to Work Bit Rate
एक Second Video Record करने में कितनी Mb लग रही है| इसे हम Bit rate कहते है| हम जो Mobile में Video Record करते है उसमे कोई भी Bit Rate Setting का Option देखने को नही मिलता जिससे आप उसकी Quality को कम नही कर सकते है |
लेकिन ऐसा बड़े बड़े Camera के साथ नही होता उसमे अलग से Setting होती है जिससे आप हर Second Record होने में लगने वाली Mb को कम या ज्यादा कर सकते है| जैसे अगर आप Video create कर रहे है और उसमे Per second 50mb लग रही है तो आप उसको घटाकर 30-40mb कर सकते हो जिससे Video की Quality पर ज्यादा Effect नही पड़ेगा और उसकी Size भी कम रहेगी|