What is Algorithm
Computer का use Problem Solving Device के रूप में किया जाता है | इन Problems को छोटे-छोटे Parts में Break करके आसान तरीके से Computer Command में बदलकर लिखा जाता है | किसी भी Program को बनाने के लिए नियमो का पालन किया जाता है , जिसके द्वारा Program Logic को Sequential way में लिखा जाता है | जिसे Algorithm कहते हैं |
Algorithm तीन प्रकार के Execution sequence पर आधारित होते हैं –
- Sequential Logic (क्रम पर आधारित )
- Conditional Logic (शर्त पर आधारित )
- Repetitive Logic (पुनरावृत्ति पर आधारित )
1 . Sequential Logic (क्रम पर आधारित ) :-
इस प्रकार के Algorithm में Instruction एक निश्चित Sequence में Execute होते हैं | अर्थात जिस Sequence में Instruction को लिखा जाता है Program में ये उसी Sequence में Execute होते हैं |
2 . Conditional Logic (शर्त पर आधारित) :-
इस प्रकार के Algorithm में Instruction विभिन्न Condition के आधार पर Execute होते हैं | अर्थात Instruction एक निश्चित Sequence में Execute न होकर Condition के आधार पर होता है | यदि Condition (True) होता है तब Instruction का एक Part तथा (False) होने पर Instruction का Other Part Execute होता है |
3 . Repetitive Logic (पुनरावृत्ति पर आधारित) :-
इस प्रकार के Algorithm में Instruction Given Condition के (True) होने पर बार-बार Execute होता है | यह Process तब तक चलता है जब तक Given Condition (False) नहीं हो जाती है |